आयोग ने रिटायर्ड आईपीएस को बनाया मध्य प्रदेश उपचुनाव का पुलिस ऑब्जर्वर

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर(आईएएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग ने 1977 बैच के रिटायर्ड आईपीएस मृणाल कांति दास को मध्य प्रदेश उपचुनाव का स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर बनाया है। विशेष पुलिस पर्यवेक्षक के तौर पर एमके दास उपचुनाव के दौरान सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। शांतिपूर्वक चुनाव कराने में वह अहम भूमिका निभाएंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की जानकारी दी।

रिटायर्ड आईपीएस एमके दास को चुनावों की निगरानी का पुराना अनुभव है। उन्होंने इस साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी विशेष पुलिस पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक निभाई थी।


मणिपुर पुलिस के डायरेक्टर जनरल के पद से रिटायर एमके दास 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान त्रिपुरा और मिजोरम में पुलिस पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। आयोग ने उन्हें पिछले साल झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी विशेष पुलिस पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी थी।

–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)