आयरलैंड में कोविड-19 मामले 1.1 लाख हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

डबलिन, 6 जनवरी (आईएएनएस)। आयरलैंड में कोविड मामलों की कुल संख्या 1,10,000 से अधिक हो गई है। मंगलवार को यहां 5,325 नए मामले और 17 मौतें दर्ज हुईं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर कहा है कि देश में संक्रमण के 1,13,322 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही अब तक 2,282 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं।


बयान के अनुसार मंगलवार की दोपहर 2 बजे तक देश में 840 कोविड रोगी हॉस्पिटल में थे, जिनमें से 76 का इलाज आईसीयू में चल रहा था।

स्थानीय मीडिया आरटीई ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा कि देश के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड रोगियों की संख्या इस हफ्ते के आखिर तक इतनी बढ़ सकती है कि वो पहली लहर के उच्चतम आंकड़े को भी पार कर सकती है। अप्रैल 2020 के बीच में पहली लहर के दौरान आयरलैंड में 881 कोविड रोगी अस्पताल में थे।

इस बीच आयरिश प्रधानमंत्री मिचेल मार्टिन ने एक टीवी कार्यक्रम में आरटीई को बताया कि देश में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या उनकी उम्मीदों से अधिक है। साथ ही उन्होंने इसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया।


उन्होंने कहा कि संभावना है कि जनवरी के आखिर तक स्थानीय स्कूलों को फिर से खोलने से रोका जा सकता है। इसके अलावा मैन्यूफेक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन सेवाओं को बंद करने जैसे विकल्प भी हैं।

बता दें कि आयरलैंड में अभी लेवल-5 प्रतिबंध लागू हैं। इसके तहत लोगों को केवल बेहद जरूरत होने पर ही घर से अधिकतम 5 किलोमीटर दूर जाने की अनुमति है।

मार्टिन ने यह भी कहा है कि आयरलैंड में 1.35 लाख लोगों को फरवरी के आखियर तक कोविड-19 वैक्सीन के 2 डोज दे दिए जाएंगे। यह संख्या देश की कुल आबादी का 3 फीसदी से भी कम है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)