आयुष मंत्रालय ने गोवा के शिक्षक के कोविड -19 इलाज को मान्य नहीं किया

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। आयुष के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रीपद नाइक ने पिछले सप्ताह गोवा के शिक्षक महेश दिगवेकर द्वारा कोविड-19 के लिए एक संभावित आयुर्वेदिक इलाज के लिए किए गए प्रजेंटेशन को मान्य किया था। मंत्रालय ने हालांकि कहा है कि आयुष मंत्रालय इसे मान्य नहीं कर रहा।

आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “उक्त व्यक्ति ने गोवा में माननीय आयुष मंत्री के साथ इस विषय पर बातचीत की थी। उसने पहले भी मंत्री को एक प्रजेंटेशन दिया था, जिसे उन्होंने (एक जन प्रतिनिधि के रूप में) एक उपाय के तौर पर स्वीकार किया था।”


बयान में कहा गया है कि आयुष मंत्रालय ने इस “इलाज” की पुष्टि की है, यह गलत है।

पिछले हफ्ते, उत्तरी गोवा के जिले के 55 वर्षीय शिक्षक दिगवेकर ने दावा किया था कि उन्हें 19 वीं सदी के महान गुरु गजानन महाराज ने आध्यात्मिक तौर पर मार्गदर्शन देकर कोविड-19 का इलाज करने के लिए एक सूत्र बताया था।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)