आयुष्मान ने बताया चंडीगढ़ करे आशिकी क्यूं है खास

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उनकी आने वाली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी कोरोना काल में शूट होने वाली भारत में पहली मुख्यधारा की फिल्म बन गई है। महामारी के बीच अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित प्रेम कहानी को सिर्फ 48 दिनों में चंडीगढ़ में शूट किया गया है।

आयुष्मान ने कहा, आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी फिल्म कोरोनोवायरस के बीच फिल्म की शूटिंग पूरी करने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है।


उन्होंने कहा, मुझे अपने निर्देशक और निर्माता अभिषेक कपूर और प्रज्ञा कपूर को इस बात का श्रेय देना है, जिन्होंने संसाधनों को इतनी लगन से और इतने प्रभावी ढंग से तैयार किया। यह आश्चर्यजनक लगता है कि हमने अपने गृहनगर चंडीगढ़ में इस उपलब्धि को हासिल किया। चंडीगढ़ करे आशिकी मेरे लिए बहुत खास फिल्म है और मैं इसे अगले साल सिनेमाघरों में दुनिया के साथ साझा करने का और इंतजार नहीं कर सकता।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)