‘आयुष्मान’ योजना के 150 दिनों के भीतर 12 लाख लोग लाभान्वित

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के लागू होने के 150 दिनों के भीतर 12 लाख से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। नड्डा ने कहा, “इस योजना का उद्देश्य है कि भारत के 40 फीसदी नागरिकों को अस्पताल में दाखिले के बाद सर्वोच्च प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों, इस लिए अब तक 1,600 करोड़ रुपये से अधिक रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा हृदय रोग और हड्डी रोग जिनमें कोरोनरी एंजियोग्राफी, डबल व सिंगल स्टेन्ट (दवा-युक्त, निदानकारी एंजियोग्राम सहित), कोरोनरी बलून एंजियोप्लास्टी, एक्सटर्नल फिक्सेशन लॉन्ग बोन जैसे तृतीयक चीजों की जरूरत पड़ती है उस पर 592 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए जा चुके हैं।”

उन्होंने कहा, “देश भर में 65,500 कॉमन सर्विस सेंटर से अधिक का एक नेटवर्क है जिसमें ग्राम स्तरीय उद्यमी एक स्थान से कई सेवाएं प्रदान करते हैं। ये उद्यमी जो कि भारत सरकार के डिजिटल सेवाओं का प्रसार करने का एक सशक्त माध्यम हैं इन्हें 13 राज्यों में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के ई-कार्डो द्वारा सत्यापन के लिए संलग्न किया गया है।”


सरकार ने एक बयान में कहा, “23 सितम्बर, 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित इस योजना ने देश के हर भाग में रहने वाले लाभार्थियों को 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के लाभ पहुंचाए हैं। पीएम-जेएवाई 10.74 करोड़ परिवारों को सूचीबद्ध अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।”

बयान के मुताबिक, पीएम-जेएवाई में अब तक 1.7 करोड़ लाभार्थी के ई-कार्ड बन चुके हैं और इन ई-कार्डो के द्वारा लाभार्थियों को सहज रूप से ऊंचे स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। फिलहाल, योजना के तहत 14,856 अस्पताल सूचीबद्ध हो चुके हैं इन में से 7244 यानी 49 प्रतिशत अस्पताल निजी क्षेत्र से हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)