अब और देरी हुआ तो ओलंपिक रद्द होगा : टोक्यो ओलंपिक प्रमुख

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने मंगलवार को चेताते हुए कहा कि अब अगर और ज्यादा देरी हुई तो टोक्यो ओलंपिक ‘रद्द’ होगा।

मोरी ने जोर देकर कहा कि अब भविष्य में अगर किसी भी तरह की अप्रत्याशित परिस्थिति के कारण ओलंपिक की मेजबानी में देरी होती है तो इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा।


खेल दैनिक निक्कन स्पोर्ट्स को दिए एक साक्षात्कार में जब मोरी से पूछा गया कि अगर भविष्य में खेलों में और देरी होती है तो इस पर मोरी ने कहा, “अगर ऐसा होता है तो फिर ओलंपिक को रद्द कर दिया जाएगा।”

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इसी साल होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। अब यह खेल 2021 में, 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे।

इससे पहले, जापान चिकित्सा संघ (जेएमए) के प्रमुख ने आगाह किया कि अगर कोरोनावायरस के लिए ‘प्रभावी टीका’ विकसित नहीं किया जाता है तो फिर खेलों का आयोजन करना बहुत मुश्किल होगा।


जेएमए के अध्यक्ष योशिताके योकोकुरा ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, “जब तक प्रभावी वैक्सीन नहीं मिल जाती है तब तक इनका आयोजन बेहद मुश्किल होगा।”

– – आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)