अब्दुर रज्जाक को बीसीबी चयनकर्ता पैनल में शामिल किया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 28 जनवरी (आईएएनएस) बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक का नाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चयन पैनल में शामिल किया गया है।

समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी निदेशकों के बीच बुधवार को हुई ऑनलाइन बैठक में चयन पैनल में रज्जाक को शामिल करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई।


इस बीच, बीसीबी ने मिन्हाजुल आबेदीन और हबीबुल बशर के नेतृत्व वाले दो सदस्यीय चयन पैनल पर अपना विश्वास बनाए रखा। रज्जाक पैनल के तीसरे सदस्य होंगे।

रज्जाक ने कहा है कि वह नई भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं और घरेलू क्रिकेट में उनकी भागीदारी उनके लिए फायदेमंद होगी, यह देखते हुए कि वह जानते हैं कि क्रिकेटर्स विभिन्न परिस्थितियों पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।

रज्जाक ने अभी तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।


रज्जाक ने कहा, बीसीबी ने मुझे सूचित किया कि मुझे चयन पैनल में शामिल किया गया है। मुझे लगता है कि यह एक नई चुनौती है और मैं इसके लिए तत्पर हूं।

रज्जाक ने बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट, 153 एकदिवसीय और 34 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 28, 207 और 44 विकेट झटके हैं।

– आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)