इस तरह वतन लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन, रिहाई को लेकर इमरान खान ने कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
इस तरह वतन लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन, रिहाई को लेकर इमरान खान ने कही ये बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को घोषणा की कि ‘शांति का संकेत’ देते हुए भारतीय वायुसेना के पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल एसेंबली के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान की स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं जाना चाहिए, अन्यथा पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ेगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन वायुसेना के प्रतिनिधि (Air Attache) के तौर पर पाकिस्तान जाएंगे और शुक्रवार दोपहर को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस भारत आएंगे।


बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं, और इसके लिए मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है। लेकिन हम जो ये कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए।

इमरान ने कहा कि हिंदुस्तान में जिस तरह का माहौल था, हमें शक हुआ कि पाकिस्तान में कुछ ना कुछ होने वाला है। उन्होंने कहा, भारत का डोजियर आज पहुंचा है लेकिन दो दिन पहले भारत ने अटैक कर दिया।

खान ने अपने संबोधन में कहा कि ‘अगर पहले हमें डोजियर दे देते तो हम एक्शन लेते। उनके यहां चुनाव हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं। पहली बार पाकिस्तान के पास चांस है कि बात से मुद्दा सुलझ सके। पाकिस्तान ने कतर में बात करवाई है। जब भारत ने हमला किया तो हमने बात की क्या हमें जवाब देना चाहिए। जबतक हमें नुकसान का पता नहीं लगा तो हमने सोचा कि कुछ नहीं करते हैं।’


खान ने कहा कि ‘पाकिस्तान में कोई नुकसान नहीं हुआ इसलिए हमने कोई नुकसान नहीं किया लेकिन अपनी ताकत दिखाने के लिए हम उनके देश में घुसे। कोई नुकसान नहीं किया था। मैंने कोशिश की मैं नरेंद्र मोदी को फोन करूं, हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है। विदेश मंत्री ने पूरी दुनिया से बात की।’


विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के परिजनों की भावुक अपील: बेटे को जल्द वापस लाया जाए

कौन हैं अभिनंदन वर्तमान? जानें एयर फोर्स के लापता विंग कमांडर के बारे में

पाकिस्तान में सुरक्षित हैं ‘लापता’ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, नया वीडियो आया सामने

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)