राजस्थान: स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल होगी विंग कमांडर अभिनंदन की शौर्यगाथा

  • Follow Newsd Hindi On  
राजस्थान: स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल होगी विंग कमांडर अभिनंदन की शौर्यगाथा

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की जांबाजी का पूरा देश कायल है। अब जल्द ही उनकी बहादुरी की यह कहानी राजस्थान की स्कूली किताबों का हिस्सा बनेगी और बच्चों को भी अभिनंदन की वीरगाथा को पढ़ने का मौका मिलेगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बात की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और अभिनंदन की कहानी को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है ‘जोधपुर से पढ़े, हाल ही में पाकिस्तान की सरजमीं से अपने साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए वापस लौटने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य के सम्मान स्वरूप सरकार ने अभिनंदन की शौर्य की कहानी को राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया है। #AbhinandanDiwas”। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि यह बदलाव कब किए जाएंगे और किस कक्षा की किताबों में अभिनंदन की कहानी शामिल की जाएगी।



इससे पहले डोटासरा ने पुलवामा हमले की कहानी को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही थी। उस दौरान भी डोटासरा ने बच्चों को शहीदों के शौर्य के बारे में जानकारी देने के लिए शहीदों की गौरव गाथाएं कोर्स में शामिल करने की जानकारी दी थी। डोटासरा के अनुसार पाठ्यक्रम में शहीदों की गौरव गाथाएं किस रूप में होंगी, किस तरीके से होंगी और क्या-क्या शामिल किया जाएगा, इस बारे में पाठ्यक्रम समिति फैसला करेगी।


बता दें कि हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। उसके बाद पाकिस्तान की कार्रवाई का जवाब देते हुए विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 से कूद गए थे। खुद को बचाने के लिए जब वे पैराशूट से नीचे आए तो वो भारत नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर में आ गए। जहां से पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया, जिसके करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को रिहा किया गया।


मूंछ हो तो अभिनंदन जैसी!

अभिनंदन लड़ाकू विमान उड़ाएंगे या नहीं उनके फिटनेस पर निर्भर : आईएएफ प्रमुख

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)