अभिनय को जिंदगी मानते हैं डेविड हार्बर

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेता डेविड हार्बर का कहना है कि जब बाइपोलर डिसऑर्डर से उन्हें खुद को संभालने की जरूरत पड़ती है तब अभिनय उनके लिए ‘जीवनरेखा’ बन जाती है। डेविड ने ‘ब्लैंक पोडकास्ट’ को बताया, “सबसे पहले, मेरे अपने विशेष ब्रांड के बारे में दिलचस्प बात यह है कि जब मैं काम कर रहा होता हूं तो कभी भी कोई ऐसी घटना नहीं हुई।”

उन्होंने कहा, “तो, किसी तरह से मैं आमतौर पर अपनी खुद की रचनात्मक ऊर्जा के बीच एक कड़ी को देख पाता हूं जब उन्हें किसी तरह के काम में लाया जाता है, तो अच्छा अहसास होता है और फिर जब उन्हें काम में नहीं लाया जाता है तो उन्मादीपन छा जाता है।”


डेविड ने कहा, “इस तरह से, मेरे लिए काम करना और भी अधिक जरूरी हो गया है। मेरे लिए यह एक जीवन रेखा की तरह है।”

44 वर्षीय स्टार ने बताया कि वह नियमित रूप से थेरेपी सेशन भी लेते हैं और इससे भी उन्हें लाभ मिलता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)