अभिषेक नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से सन्यास लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। नायर ने अपने करियर में भारत के लिए केवल तीन मैच खेले। वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान टीम का हिस्सा रहे।

नायर ने बुधवार को ट्वीट किया, “मैं शुक्रगुजार हूं कि करियर के दौरान मुझे सभी से इतना सहयोग और समर्थन मिला। यह बेहद सम्मान की बात है। मैंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया, न कोई मलाल है और न ही कोई वापसी। ये समय आगे बढ़ने का है, सभी का शुक्रिया।”


अपने 13 साल लंबे करियर में नायर ने 103 फस्र्ट क्लास मैच में खेले हैं जिसमें उनके नाम 5749 रन हैं। उन्होंने इस दौरान 173 विकेट भी लिए।

नायर ने 99 लिस्ट-ए मैचों में 2145 रन बनाए और 79 विकेट लिए। वहीं, 95 टी-20 मैच में उनके नाम 1291 रन और 27 विकेट हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)