अभिषेक बच्चन ने कोरोना वायरस को दी शिकस्त, फैंस को ट्वीट कर दी ये खुशखबरी

  • Follow Newsd Hindi On  
Abhishek Bachchan tests negative for coronavirus

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को शिकस्त दे दी है। पिछले दिनों अभिषेक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद अभिषेक बच्चन को इलाज के लिए एडमिट किया गया था। उनसे पहले उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन अस्पताल में भर्ती हुई थीं।

अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा- ‘एक वादा वादा होता है। इस दोपहर को मैं कोविड-19 निगेटिव पाया गया हूं!!! मैंने आप सभी से कहा था कि मैं इसे मात दे दूंगा. आप सभी को मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए धन्यवाद. नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेज़ को इतना कुछ करने के लिए मेरा बहुत-बहुत आभार. THANK YOU!’



अब पूरी बच्चन फैमिली कोरोना से उबर चुकी है। अभिषेक बच्चन की कोरोना टेस्ट (Corona Negative) रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है। अभिषेक बच्चन ने खुद ही फैंस को ये खुशखबरी दी है। इस ट्वीट में कोरोना से उबरने के  बाद अभिषेक बच्चन की खुशी साफ नजर आ रही है।

अभिषेक के इस ट्वीट पर फैंस की भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। उनके ज्यादातर फैंस उनकी सेहत अच्छी होने पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है लेकिन अभी तक अभिषेक बच्चन ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वो घर कब तक जाएंगे।

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी अस्पताल में इलाज के दौरान अभिषेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। वो अपनी सेहत का अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाते रहे बल्कि बीते दिनों कोरोना के इलाज के दौरान उन्होंने सेल्फ केयर चार्ट भी शेयर किया था। वहीं अब कोरोना निगेटिव आने की खबर भी उन्होंने खुद ही शेयर की है।

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती थे। वहीं 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐश्वर्या और आराध्या 27 जुलाई को अस्पाल से डिस्चार्ज होकर घर चली गई थीं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)