‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ : मोदी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 ह्यूस्टन, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां ‘हाउडी, मोदी’ कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हौसला अफजाई की और लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के लोकप्रिय नारे ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ की तर्ज पर ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ कहकर उनका उत्साहवर्धन किया।

  इस दौरान उन्होंने कहा कि मंच पर उनकी उपस्थिति दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी का संकेत देती है।


मोदी ने कहा, “आज हमारे साथ एक बहुत खास व्यक्ति हैं, जिनके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। उनका नाम से धरती पर सभी कोई वाकिफ है। उनका नाम वैश्वित राजनीति की हर चर्चा में आता है। उनके हर शब्द को लाखों लोग सुनते हैं।”

उन्होंने कहा, “वह घर-घर में प्रचलित हैं और इस महान देश के शीर्ष पद को संभालने से पहले ही वह काफी लोकप्रिय थे।”

मोदी ने कहा, “सीईओ से लेकर कमांडर-इन-चीफ, स्टूडियो से लेकर वैश्विक मंच तक, राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था व सुरक्षा तक, उन्होंने हर जगह अपनी गहरी छाप छोड़ी है। आज वह हमारे साथ यहां हैं और यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं इस शानदार स्टेडियम में शानदार लोगों के बीच उनका स्वागत कर रहा हूं।”


उन्होंने कहा, “और मैं कह सकता हूं कि मुझे प्राय: उनसे मिलने का मौका मिलता है और हर बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मित्रता, गर्मजोशी और ऊर्जा के साथ मिलते हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)