कांशीराम

भारत में दलित राजनीति को एक नए मुकाम पर ले जाने वाले नेता का नाम कांशीराम है। फक्क्ड़ और अक्खड़ व्यक्तित्व वाले कांशीराम का जन्म पंजाब के रोपड़ जिले के पिरथीपुर बंगा गांव में हुआ था। दलित समाज के हक की लड़ाई लड़ने के लिए उन्होंने कई संगठन बनाये। देश के कोने-कोने में घूमकर लोगों को एकजुट किया और पहले डीएस-4, फिर बामसेफ और 1984 में दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के वैचारिक नेताओं को जोड़कर बहुजन समाज पार्टी का गठन किया। मायावती को राजनीति में लाने और मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँचाने का श्रेय भी कांशीराम को जाता है।