अबु धाबी के क्राउन प्रिंस ने फ्रांस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 22 नवंबर (आईएएनएस)| अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पेरिस के अपने दौरे में फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिपे और व्यापारियों के एक समूह से मुलाकात की। यह बैठक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान की उपस्थिति में बुधवार को मैटिग्नन पैलेस में हुई। बैठक में दोनों पक्षों ने दोस्ती के विशिष्ट संबंधों और संस्कृति, शिक्षा, अर्थव्यवस्था, निवेश व राजनीतिक क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

दोनों पक्षों ने संयुक्त सहयोग व कार्य को और बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने इरादे जताए।


क्राउन प्रिंस और फिलिपे ने हालिया क्षेत्रीय व वैश्विक घटनाक्रम का जायजा लिया और परस्पर हितों के मुद्दों पर एक-दूसरे के साथ विचार साझा किए।

फिलिपे ने यूएई-फ्रांस संबंधों और संयुक्त सांस्कृतिक परियोजनाओं की सराहना की और कहा कि इससे द्विपक्षीय दोस्ती और सहयोग मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों की महत्वाकांक्षाओं को समझते हुए वह यूएई के साथ अधिक रचनात्मक और गुणात्मक साझेदारी की ओर देख रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)