अच्छे और परिपक्व हॉरर के लिए इंडियन मार्केट में गैप : पैट्रिक ग्राहम

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। पैट्रिक ग्राहम ने कहा कि भारत के हर एक गांव की अपनी एक अलग भूतिया कहानी है। ‘घोउल’ और अब ‘बेताल’ के लिए चर्चित लेखक-निर्देशक ने कहा कि ‘अच्छे, परिपक्व और ईमानदार’ हॉरर के लिए इंडियन मार्केट में एक गैप है, और वह उसे भरने के लिए एक मिशन पर हैं।

ग्राहम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मुझे डरने, डरावनी कहानियां देखने और इस प्रकार की कहानियों को सुनने में मजा आता है। मुझे याद है जब मैं बच्चा था तब रात के समय अपने दोस्तों के साथ भूत की कहानियों को साझा करता था। इसलिए, मैंने हमेशा इस तरह की कहानियों का आनंद लिया है।”


उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह वयस्कता में एक प्राकृतिक प्रगति है। मुझे यह भी लगता है कि भारत में अच्छे, परिपक्व और ईमानदार हॉरर के लिए मार्केट में थोड़ा सा गैप है, और मुझे लगता है कि मैं इस तरह की चीजों का व्यापार करने कोशिश कर रहा हूं जो इस समय कहीं और से नहीं आ रही हैं।”

‘घोउल’ के लिए, ग्राहम ने अरबी लोकगीतों से आकार बदलने और नरभक्षी जिन घोउल से प्रेरणा ली। अब उन्होंने वेब श्रृंखला ‘बेताल’ के लिए भारतीय पौराणिक कथाओं को खंगाला है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीय प्राचीन इतिहास में गहराई तक जाना चाहते हैं, उन्होंने कहा, “बिल्कुल। यह पौराणिक प्राणियों की खासी बड़ी श्रृंखला है। यहां लगभग हर एक गांव की अपनी अलग भूतिया कहानी है। इसलिए ईमानदारी से कहें तो जीवों विभिन्नता, पौराणिक राक्षसों, भूतों, आत्माओं और जिस तरह से वे व्यवहार करते हैं और मूर्खता करते हैं। इस सबके लिए भारत में बहुत गुंजाइश है, जो वास्तव में इसे रोमांचक बनाते हैं।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)