अडाणी ग्रुप ने 3 एयरपोर्ट्स का संचालन छोड़ा, इसलिए कैंसिल की डील

  • Follow Newsd Hindi On  
Adani Group quits operation of three airports due to Corona crisis

कोरोना वायरस संकट (Coronavirus Crisis) के कारण एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Sector) पर काफी बुरा असर पड़ा है। जिस वजह से अडाणी ग्रुप (Adani group) ने कहा कि वह इस साल प्राइवेट एयरपोर्ट अहमदाबाद (Ahmadabad airport), लखनऊ और मंगलुरू का संचालन नहीं कर सकता है।

अडाणी ग्रुप ने एक विशेष क्लॉज का इस्तेमाल कर डील फिलहाल कैंसल कर दी है। वर्तमान में इन तीनों ही एयरपोर्ट का संचालन अडाणी ग्रुप कर रहा है। इसके साथ ही अडाणी ग्रुप ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से यह भी कहा है कि वह अगस्त में होने वाले पेमेंट को दिसंबर 2020 तक के लिए टाल दे।


आपको बता दें कि अडाणी ग्रुप ने साल 2018 में अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरू, त्रिवेन्द्रम, जयपुर और गुवाहाटी समेत छह एयरपोर्ट के संचालन की बोली जीती थी। इन छह एयरपोर्ट का संचालन अडानी ग्रुप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर करता है।

अदाणी ग्रुप को मिले लखनऊ, अहमदाबाद व मंगलुरू एयरपोर्ट के पट्टे

इसी साल फरवरी के महीन में उसने AAI के साथ लखनऊ, अहमदाबाद और मंगलुरू एयरपोर्ट के मेटिनेंस, डिवेलपमेंट और ऑपरेशन को लेकर अग्रीमेंट भी साइन किया था। इस डील की total asset transfer fees करीब 2000 करोड़ रुपये है। इसमें कॉन्ट्रैक्टर पेमेंट और डिवेलपमेंट फीस भी शामिल है।

एक अन्य जानकारी के मुताबिक, GVK Group ने भी सिडको (CIDCO) के साथ force majeure clause की मांग की है। कोरोना वायरस के कारण उड्डयन सेक्‍टर सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मार्च में भारत में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से, अधिकांश एयरलाइनों ने वेतन में कटौती की है, वहीं कुछ ने छंटनी की है।


पिछले दिनों ही सरकार ने 60 दिनों के लॉकडाउन के बाद घरेलू हवाई सेवाएं शुरू की हैं। हालां‍कि अधिकांश एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए बंदोबस्त किए गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि अब जल्‍द ही इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू की जाएंगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)