अधिकारी कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएं : जगन

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 19 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कोविड महामारी पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

रेड्डी ने कहा, पॉजिटिव रेट कम हो गया है और टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन को अब और अधिक सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि शैक्षणिक संस्थान खुल गए हैं।


उन्होंने कहा कि 104 आपातकालीन नंबर के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, जिसको संपर्क करने के लिए एक सिंगल प्वाइंट के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। साथ ही फोन कॉल के 30 मिनट के अंदर रोगी को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्रप्रदेश में 91.5 लाख कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 8.54 लाख सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रत्येक 10 लाख की आबादी में 1.71 लाख टेस्ट किए गए हैं।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)