जल्द बदल सकता है ठाकरे परिवार का इतिहास, आदित्य ठाकरे लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
जल्द बदल सकता है ठाकरे परिवार का इतिहास, आदित्य ठाकरे लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

1966 में बनी राजनितिक पार्टी ‘शिवसेना’ को 52 साल ह चुके हैं। स्थापना के इतने वर्षों बाद शिवसेना में बड़ा परिवर्तन आया है। पार्टी के बड़े चेहरे और ठाकरे परिवार के सदस्य बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे अब तक ‘रिमोट कंट्रोल’ की भूमिका निभाते आए, लेकिन पहली बार ठाकरे परिवार से कोई चुनाव लड़ने जा रहा है।

उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे जल्द ही चुनाव लड़ कर सामने से राजनीतिक लड़ाई के लिए तैयार हैं। दरअसल, आदित्य ठाकरे अक्टूबर में होने जा रहे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना में यह बड़ा बदलाव लोकसभा चुनावों में एनडीए की शानदार जीत और महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद देखने को मिल रहा है।


आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने की घोषणा उनके चचेरे भाई ने सोशल मीडिया पर की आदित्य के चचेरे भाई और युवा सेना में उनके सहायक वरुण सरदेसाई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा,’मिशन 2019 विधानसभा चुनाव के लिए यही सही वक्त है। यही सही मौका है। महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है…आदित्य ठाकरे।’

वरुण सरदेसाई की इस इंस्टाग्राम पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि आदित्य ठाकरे विधानसभा चुनावों में लड़ कर शिवसेना परिवार के पहले ऐसे सदस्य बनेंगे जो सीधे चुनावी मैदान में उतरेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)