NEET Admit card: आज जारी हो सकते हैं नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar B.Ed Entrance Exam Admit Card released download from the link given here

NEET Admit card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET) 13 सितंबर 2020 को होने वाली एनईईटी (यूजी) 2020 के एडमिट कार्ड आज जारी कर सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नीट परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों की संख्या 2846 से बढ़ाकर 3,843 कर दी गई है।

एनटीए के अनुसार 99 फीसदी स्टूडेंट्स को उनकी पसंद के अनुसार केंद्र दिया गया है। उम्मीदवारों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें फेस मास्क पहनना जरूरी है। परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों को गलव्स, पानी की बोतल और सैनिटाइजर लाना होगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा।


सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। परीक्षा केंद्र में जाने से पहले हर उम्मीदवार को अपने हाथ धोने होंगे। हर परीक्षा केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।  इस परीक्षा के लिए देशभर से 15,97,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

एनटीए के शेड्यूल कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन (अप्रैल) का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभी तक 649223 छात्रों ने प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर चुके हैं। इस परीक्षा में कुल 858073 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया था।

इतना नहीं परीक्षा केंद्र में अपनी पसंद के अनुसार सुधार करने का मोका देने पर 99.07 फीसदी छात्रों ने अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुना है। वहीं 142 उम्मीदवारों ने अलॉट किए गए परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए अप्लाई किया। एनटीए (NTA) इन छात्रों की रिक्वेस्ट पर भी काम कर रहा है।


हालांकि पिछले कुछ दिनों से जेईई मेंस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जारी है। अब तो कई राजनैतिक पार्टियों भी परीक्षा आयोजित करने का विरोध कर रहीं हैं। कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में JEE Main परीक्षा को आयोजित करने की उस मांग को भी खारिज कर दी जिसमें शीर्ष अदालत से जेईई मेन परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)