एडवोकेट विभोर आनंद को मुंबई साइबर सेल ने किया गिरफ्तार, सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में घसीटा था अरबाज खान का नाम

  • Follow Newsd Hindi On  
एडवोकेट विभोर आनंद को मुंबई साइबर सेल ने किया गिरफ्तार, सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में घसीटा था अरबाज खान का नाम

आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की साइबर सेल ने अरबाज खान मानहानि केस में एडवोकेट विभोर आनंद (Advocate Anand Vibhor) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में अरबाज खान का नाम गलत तरीके से घसीटे जाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एडवोकेट विभोर आनंद को अब दिल्ली से मुंबई क्राइम ब्रांच लाया जा रहा है।


बता दें कि अरबाज खान ने पिछले महीने साइबर सेल (Cyber Cell) में शिकायत किया था कि सुशांत और दिशा केस में बेवजह उनका नाम घसीटा जा रहा है। अरबाज खान ने मुंबई के सिविल कोर्ट (Civil Court) में केस फाइल करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि एडवोकेट विभोर आनंद, साक्षी भंडारी और अज्ञात प्रतिवादी अशोक कुमार जल्द से जल्द सोशल मीडिया से वो पोस्ट हटा दें जिसे उन्होंने स्वयं या किसी ओर के माध्यम से अरबाज के खिलाफ डाला गया था।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा गया था कि सीबीआई (CBI) ने जांच करने के लिए अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।


सुशांत सिंह की मौत के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सीबीआई कर रही है। सुशांत को 14 जून 2020 रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड करार दिया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)