अफगान राष्ट्रपति पैलेस के 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस में 517 सैंपलों की जांच के बाद कम से कम 20 कर्मचारियों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से हुई।

टोलो न्यूज की शुक्रवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इन मामलों के सामने आने के बाद सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्यकर्मियों के 10 समूहों ने राष्ट्रपति पैलेस के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं।


डॉक्टरों ने कहा कि हमें अधिक परीक्षण किटों की आवश्यकता है, क्योंकि परीक्षण से देश में वायरस के प्रसार की गति धीमी की जा सकती है।

काबुल में संक्रामक रोगों के अस्पताल के प्रमुख असदुल्लाह अस्मत ने कहा, “अगर हमारे पास पर्याप्त किट उपलब्ध होंगे तो हम अच्छे परिणाम दे सकते हैं।

“हम अधिक लोगों का परीक्षण करके, समय रहते हम उन रोगियों का पता लगा सकते हैं जो वायरस से संक्रमित हैं। और इस प्रकार से वायरस पर काबू पाया जा सकता है।”


जनस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोरोनोवायरस के 37 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 521 पहुंच गई है और 15 लोगों की मौत हो गई।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)