अफगान सेना ने खोजा कार बम, डिफ्यूज किए 32 आईईडी

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 11 जनवरी (आईएएनएस)। अफगान सेना ने दो प्रांतों में तलाश के बाद एक कार बम को खोज निकाला और 32 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी) को डिफ्यूज किया। अफगान रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी सोमवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज (एएनडीएसएफ) ने वर्दक प्रांत में विस्फोटकों से भरी एक कार की खोज की और कंधार प्रांत में 32 आईईजी को डिफ्यूज कर दिया।


बयान में कहा गया है कि कंधार के पंजवे, अरघंडाब और झारय जिलों में आईईडी पाए गए, जबकि बलों ने तालिबान आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए तैयार कार बम का पता लगाया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)