अफगान सरकार कोविड-19 फंड के दुरुपयोग को लेकर जांच के घेरे में

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच, काबुल सरकार को महामारी से लड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोषों के कथित दुरुपयोग को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

टोलो न्यूज के मुताबिक, काबुल स्थित एक भ्रष्टाचार-रोधी संगठन, इंटेग्रिटी वॉच अफगानिस्तान (आईडब्ल्यूए) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार महामारी का मुकाबला करने के लिए खर्च किए गए धन का ब्योरा देने को तैयार नहीं है।


आईडब्ल्यूए के प्रमुख सैयद इकराम अफजली ने कहा, “अफगानिस्तान सरकार कोविड-19 बजट खर्च करने में जवाबदेह नहीं रही है, कई मामलों में, या तो उन्होंने हमें अधूरी जानकारी दी या इसके बारे में विवरण प्रदान करने से परहेज किया।”

वित्त मंत्रालय ने कहा कि जिन संस्थानों को स्वास्थ्य संकट से लड़ने के लिए सौंपा गया था, उन्होंने फंड खर्च के पैमाने और क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं दी है।

मंत्रालय के प्रवक्ता शमरोज खान मस्जिदी ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय दाताओं द्वारा मुहैया कराया गया धन और कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार द्वारा आवंटित बजट करीब 19.8 अरब अफगानी है।


अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों और कुछ प्रांतों में अस्पताल के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के कुछ मामलों की जांच की गई है।

टोलो न्यूज ने अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के प्रवक्ता जमशेद रसौली के हवाले से कहा, “चार प्रांतों से संबंधित मामलों की जांच की गई है। हमारे सहयोगी जांच को समाप्त करने की प्रक्रिया में हैं। वे जल्द ही इस संबंध में अपना विचार बताएंगे।”

लोक स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना के कारण दो मौतों सहित इस बीमारी के 77 नए मामले आने की जानकारी दी।

परिणामस्वरूप देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39,639 हो गई है, जबकि 1,472 लोगों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)