अफगानी सेना ने तालिबान के कब्जे से 24 लोगों को मुक्त कराया

  • Follow Newsd Hindi On  

कुंडुज (अफगानिस्तान), 18 फरवरी (आईएएनएस)। अफगान सेना की स्पेशल फोर्स ने कुंडुज के उत्तरी क्षेत्र स्थित तालिबान ठिकाने से 24 लोगों को मुक्त कराया है। एक स्थानीय अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

स्थानीय अधिकारी मोहम्मद उमर हकताश ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, विशेष अभियान हकताश जिले के काबुली किश्कल गांव में बुधवार रात को शुरू किया गया। आतंकवादी हालांकि सुरक्षाबलों के आने से पहले ही फरार हो चुके थे।


अधिकारी के अनुसार, सेना के शिविर में स्थानांतरित किए जाने के बाद मुक्त लोगों को चिकित्सा उपचार प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा, मुक्त किए गए लोगों में अफगान सेना और पुलिस के साथ-साथ नागरिक भी शामिल थे। वे गुरुवार को अपने परिजनों के पास जा पाएंगे।

आतंकवादी अक्सर उन क्षेत्रों में अस्थायी चौकियों की स्थापना करते हैं, जहां सुरक्षाबलों की उपस्थिति बेहद कम होती है।


अफगान कमांडो ने इससे पहले भी सोमवार रात पड़ोसी बागलान प्रांत के तालिबान नजरबंदी केंद्र से दो दर्जन सेना के जवान सहित 42 लोगों को रिहा कराया।

तालिबान आतंकवादी समूह ने अब तक इस रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है।

–आईएएनएस

आरएचए/एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)