अफगानिस्तान : 9/11 की बरसी पर अमेरिकी दूतावास के पास विस्फोट

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| 9/11 हमले की बरसी के दिन बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ। मध्य रात्रि के ठीक बाद हुए विस्फोट में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोशल मीडिया पर तस्वीरों में काबुल में स्थित अमेरिकी दूतावास के इमारत के पास धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। जहां विस्फोट हुआ उस इलाके में कई अन्य दूतावास भी हैं।


एक स्थानीय संवाददाता ने कहा कि विस्फोट एक रॉकेट हमले के जरिए हुआ।

विस्फोट के बाद अमेरिकी दूतावास द्वारा अलार्म बजाया गया, जिसे आसपास के इलाकों में सुना गया।

अभी तक आधिकारिक रूप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है।


किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

11 सितंबर को न्यूयॉर्क में वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर अल-कायदा द्वारा किए हमलों की बुधवार को 18वीं बरसी है। अमेरिका ने हमलों के जवाब में 2001 के अंत में अफगानिस्तान पर हमला कर दिया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)