अफगानिस्तान : गोलीबारी में 2 अमेरिकी, 1 अफगानी व्यक्ति की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के कांधार में स्थित राज्यपाल भवन परिसर में हुई गोलीबारी में गुरुवार को दो अमेरिकी और एक अफगानी व्यक्ति की मौत हो गई। नाटो के कमांडो ऑस्टिन ‘स्कॉट’ मिलर इस हमले में बच गए, उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

समाचार एजेंसी एफे ने नाटो के प्रवक्ता कुंट पीटर्स के हवाले से बताया कि कांधार पैलेस में यह घटना हुई।


पीटर्स ने कहा कि गोलीबारी में दो अमेरिकी जख्मी हो गए जबकि मिलर इमारत में अधिकारियों के साथ बैठक करके वापस लौट रहे थे और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

एक अधिकारी ने कहा कि प्रांतीय राज्यपाल के प्रवक्ता अजीज अहमद अजीजी इस घटना में घायल हो गए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)