अफगानिस्तान में 16 आतंकवादी ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 8 नवंबर (आईएएनएस)| अफगान बलों ने बगलान प्रांत के दंड-ए-घोरी इलाके में कई गावों से तालिबान आतंकवादियों को खदेड़ते वक्त 16 आतंकवादियों को मार गिराया और इस दौरान 19 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस प्रमुख एकरामुदीन सरी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “सुरक्षा बलों ने पिछले चार दिनों में तालिबानी विद्रोहियों के मुख्य अड्डे समेत कई गांवों पर फिर से कब्जा कर लिया है।”

दंड-ए-घौरी पर तालिबान ने दो साल पहले कब्जा जमाया जमाया था और तभी से इसे उत्तरी बगलान प्रांत में तालिबान के सबसे मजबूत गढ़ों के रूप में जाना जाता था।


सरी ने कहा कि दंड-ए-घौरी में तालिबान के खिलाफ जारी ऑपरेश्न तब तक चलेगा जब तक इलाके से विद्रोहियों का सफाया नहीं हो जाता।

तालिबान ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)