अफगानिस्तान में आईईडी विस्फोट, एक पत्रकार की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Hyderabad: दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुरी तरह झुलसे 8 लोग

अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में गुरुवार सुबह हुए आईईडी विस्फोट में एक पत्रकार की मौत हो गई है। हेलमंड के गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने इसकी जानकारी दी।

पत्रकार की पहचान इलियास डेई के रूप में हुई है, जो कि रेडियो आजादी प्रसारण सेवा में काम करते थे। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जवाक ने कहा कि यह घटना लश्करगाह शहर के पुलिस जिले 1 (पीडी 1) में हुई।


किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इससे पहले इसी सप्ताहांत में काबुल के पीडी 9 में मकरोरायण-ए-चार इलाके में हुए विस्फोट में टोलो न्यूज के पूर्व समाचार प्रस्तुतकर्ता यामा सियावाश समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट मैगनेटिक आईईडी विस्फोट था जिसने पूर्व पत्रकार और अन्य दो लोगों को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाया। पुलिस ने कहा कि सियावाश समेत हमले में जान गंवाने वाले सभी लोग सेंट्रल बैंक के कर्मचारी थे।


–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)