अफगानिस्तान में घातक हवाई हमला, 12 बच्चों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के उत्तरी तखार प्रांत में एक मस्जिद पर हवाई हमला हुआ, जिसमें कम से कम 12 बच्चे मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय पार्षद मोहम्मद आजम अफजाली ने बताया कि यह हमला 21 अक्टूबर को बहरैक जिले में हुआ, जहां तालिबान लड़ाकों ने पहले ही 40 से अधिक अफगान सुरक्षा बलों को मार डाला था। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि की है।


अफजाली ने कहा कि एक विमान ने मस्जिद पर बमबारी की। इसमें तालिबान लड़ाके शामिल थे, जो सुरक्षा बलों पर किए गए खूनी हमले में भी शामिल थे।

अफजाली और एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि आतंकवादी पहले ही मस्जिद छोड़ चुके थे।

गांधार आरएफई ने बताया कि सरकार और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद यह हिंसा हुई है।


बता दें कि विद्रोहियों ने अब तक संघर्ष विराम को नहीं स्वीकारा है, विशेषज्ञों का अनुमान है कि संघर्ष विराम पर सहमति बनने से पहले लंबी और सख्त बातचीत होगी। इस बीच पूरे देशभर में संघर्ष जारी है। एक सप्ताह से दक्षिणी अफगानिस्तान में चल रही लड़ाई में 100 से अधिक नागरिक मारे गए हैं और कई हजार लोगों को उनके गांवों से निकाला गया है।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)