अफगानिस्तान: हवाई हमले में तालिबान के 28 आतंकवादी ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  

मेयमना | अफगानिस्तान के फारयाब प्रांत में एक हवाई हमले में करीब 28 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। एक सैन्य सूत्र ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में स्थित सेना के कोर 209 शाहीन के प्रवक्ता ने बताया, “एक पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर अफगानिस्तान वायु सेना के एक ए-29 विमान ने शनिवार शाम को फारयाब प्रांत के बिलचीराग जिले में तालिबानी ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें 28 सशस्त्र तालिबानी मारे गए।”

निशाना बने आतंकवादी, सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने को लेकर बैठक कर रहे थे।


शांतिपूर्ण उत्तरी क्षेत्र में बीते कुछ सालों में हिंसा बढ़ गई है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अफगानिस्तान के सुरक्षा बल दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ जोरशोर से कार्रवाई कर रहे हैं।

तालिबान ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


अफगान शांति वार्ता : तालिबान हिंसा घटाने को सहमत


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)