अफगानिस्तान में हवाई हमले में 30 तालिबान आतंकी ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के ताखार प्रांत में हवाई हमले में 30 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी बुधवार को स्थानीय सूत्रों के हवाले से मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अफगान सेना के एक अधिकारी ने कहा कि एक खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात तक चले हवाई हमले में करीब 30 आतंकवादी मारे गए और कुछ 30 घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि निशाना बनाए गए सशस्त्र आतंकी छोटे हथियारों और रॉकेट-चालित ग्रेनेड के साथ डिस्ट्रिक्ट सेंटर पर बड़े पैमाने पर हमले की कोशिश कर रहे थे।


अधिकारी ने आगे बताया कि इस हमले में तीन अपहृत सैन्य वाहनों को भी नष्ट कर दिया गया। हालांकि उन्होंने यह उल्लेख नहीं किया कि यह हवाई हमला अफगान वायुसेना ने किया या नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने।

तालिबान की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

वहीं अमेरिका पर हुए 9/11 हमले की बरसी वाले दिन ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर जोरदार विस्फोट हुआ। हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)