अफगानिस्तान में कोरोना के 102 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 6 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में बुधवार को कोरोना के 102 नए मामले पाए गए, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 53,207 पहुंच गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,691 सैंपलों की जांच की गई है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में महामारी फैलने के बाद से अबतक 2,253 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

वहीं अबतक कुल 42,840 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय के सांख्यिकी के अनुसार, मंत्रालय ने अबतक कुल 204,335 टेस्ट किए हैं।


राज्य में कोरोना के 9,556 सक्रिय मामले हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)