अफगानिस्तान में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से प्रेसिडेंशियल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में कोरोनावायरस टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भाग लिया।


टोलो न्यूज के मुताबिक, इस पहले दौर में, अफगान सुरक्षा बल के सदस्यों, पत्रकारों और डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की खुराक ली।

अफगानिस्तान में टीकाकरण का पहला चरण 500,000 खुराक के साथ शुरू होगा, राष्ट्रपति गनी ने कहा, दूसरे दौर में 40 प्रतिशत आबादी को कवर करने के प्रयास किया जा रहा है।

हाल ही में, अफगानिस्तान को भारत से एस्ट्राजेनेका के कोरोना वैक्सीन की 500,000 खुराक मिली। टीकों का उत्पादन भारत के सीरम संस्थान द्वारा किया गया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अफगानिस्तान में कोरोना मामलों की कुल संख्या 55,646 हो गई है, वहीं इस घातक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 2,435 हो गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)