अफगानिस्तान में मिसाइल हमले में मारे गए 24 आतंकवादी

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 20 जुलाई (आईएएनएस)| अफगानिस्तान में एक मिसाइल हमले में करीब 24 तालिबान आतंकवादी मारे हैं, जबकि 17 अन्य घायल हो गए हैं। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्ट्राइक के सटीक समय के बारे में बिना खुलासा किए सेना की कोर 201 सेलेब ने एक बयान में कहा, “खुफिया रिपोटरें के आधार पर उरुजगन प्रांत में किए गए निर्देशित मिसाइल हमलों में 24 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए।”


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में यह नहीं बताया गया है कि यह स्ट्राईक उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाली गठबंधित सेना द्वारा की गई या अफगान सेना द्वारा गई।

युद्धग्रस्त देश में देश के 34 प्रांतों में से 20 से भी अधिक प्रांतों में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच लड़ाई जारी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)