अफगानिस्तान में मतदान केंद्र पर विस्फोट, 15 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे चुनाव के बीच एक मतदान केंद्र पर हुए विस्फोट में 15 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जमाल बारिकजई ने कहा कि कंधार शहर के फस्र्ट पुलिस जिले के केंद्र में विस्फोट हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।


मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी और उनके चीफ एग्जिक्यूटिव अब्दुल्ला अब्दुल्ला उन 15 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जो चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)