अफगानिस्तान में शादी समारोह में विस्फोट, 60 से ज्यादा लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
अफगानिस्तान में शादी समारोह में विस्फोट, 60 से ज्यादा लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह के दौरान वेडिंग हॉल में विस्फोट के बाद कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार तड़के बात की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रवक्ता नसरत रहीमी ने ट्विटर पर लिखा कि यह विस्फोट काबुल के पुलिस जिला 6 में शहर-ए-दुबई वेडिंग हॉल के अंदर रात के करीब 10.40 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ ।

उन्होंने कहा, “मृतकों और घायलों को पुलिस और काबुल एम्बुलेंस द्वारा अस्पतालों में पहुंचाया गया। विस्फोट की प्रकृति और मारे गए और घायलों की सटीक संख्या की जानकारी बाद में मीडिया के साथ साझा की जाएगी।”


जब विस्फोट दो मंजिला इमारत में स्टेज के पास हुआ, उस समय दर्जनों लोग वेडिंग हॉल के अंदर थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हॉल खचाखच लोगों से भरी हुई थी, जो एक अफगान जोड़े के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे।

अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि इस घटना में 60 से अधिक लोग मारे गए और 120 से अधिक घायल हुए हैं।


सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है।

फिलहाल किसी भी समूह या व्यक्ति ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)