अफगानिस्तान में सरकारी इमारत पर हमला, 32 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के काबुल स्थित एक राजनयिक जिले के पास एक सरकारी कार्यालय में सोमवार को हुए विस्फोट और उसके बाद गोलीबारी में कम से कम 28 नागरिकों, एक पुलिस अधिकारी और तीन हमलावरों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रवक्ता नजीब दानिश ने मीडिया को एक संदेश में कहा कि तीन पुलिसकर्मियों सहित करीब 20 लोग घायल हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।


नवीनतम जानकारी में अफगान विशेष अभियान बलों द्वारा निशाना बनाई गई इमारत से 357 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)