अफगानिस्तान में ट्रक बम विस्फोट में 20 मरे (लीड-3)

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में गुरुवार को तालिबान आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए ट्रक बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और 90 घायल हो गए। क्षेत्र के गवर्नर के प्रवक्ता गुल इस्लाम सेयाल ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “आज सुबह कलात शहर में एक अस्पताल के पास हुए बम विस्फोट में 20 लोग मारे गए हैं, वहीं 93 लोग घायल हुए हैं।”

सेयाल ने एफे न्यूज को बताया कि यह हमला जाबुल प्रांत के कलात शहर में सुबह करीब 6 बजे हुआ।


उन्होंने कहा, “शक्तिशाली बम विस्फोट की वजह से अस्पताल की इमारत और आसपास के कई घर बुरी तरह से नष्ट हो गए।”

उन्होंने कहा कि अधिकांश पीड़ित अस्पताल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोगी और आस-पास के घरों के नागरिक थे। पीड़ितों की संख्या अगले कुछ घंटों में बढ़ सकती है।

घायलों को कलात के अन्य अस्पतालों और पड़ोसी शहर कंधार के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।


तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि विस्फोट का निशाना राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) था।

मुजाहिद ने एक बयान में कहा, “हमले में अधिकांश इमारतों को नष्ट कर दिया गया है। बड़ी संख्या में (खुफिया) अधिकारी, सैनिक और कर्मचारी मारे गए और घायल हुए हैं।”

28 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी हुई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)