अफगानिस्तान में विस्फोट, 16 की मौत, 90 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के घोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोआह शहर में रविवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में करीब 16 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय सरकार ने कहा, “हताहतों की संख्या के बारे में मीडिया को बाद में बताया जाएगा। मरने वालों की संख्या में बदलाव हो सकता है, क्योंकि मलबे के नीचे से लोगों को अभी निकाला जा रहा है।”


अधिकारी ने कहा कि घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा, “विस्फोट दिन में 11.15 बजे के आसपास हुआ, विस्फोटक से भरे एक मिनीबस को उस क्षेत्र में लाकर खड़ा किया गया था, जहां प्रांतीय पुलिस विभाग और कई अन्य सरकारी कार्यालय स्थित हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “विस्फोट को देखते हुए इसके संदिग्ध आत्मघाती बमबारी होने की संभावना है। विस्फोट के बाद आसमान में धुएं का घना गुबार उठा जिससे लोगों में दहशत फैल गई।”


सुरक्षाबलों ने एहतियात के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।

अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)