अफगानिस्तान शांति सलाहकार बोर्ड ने तालिबान के साथ वार्ता का समर्थन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 काबुल, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| सरकार समर्थित अफगानिस्तान शांति सलाहकार बोर्ड (एपीसीबी) ने सरकार और तालिबान के बीच वार्ता के पक्ष में राय दी है। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

  समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अन्य मीडिया के हवाले से कहा कि तालिबान के साथ वार्ता की शुरुआत के लिए अब्दुल सलाम रहीमी की अगुवाई में अफगान सरकार का एक वार्ता दल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबु धाबी पहुंच गया है।


सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने हालांकि किसी प्रकार की वार्ता की बात को खारिज कर दिया है। अफगाननीत शांति प्रक्रिया के लिए उसके पड़ोसी देश द्वारा समर्थन के प्रयासों में तेजी के बीच यह बयान आया है।

सिन्हुआ के मुताबिक, अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि तालिबान के साथ शांति समझौते पर बातचीत के लिए सरकार ही एकमात्र अधिकृत संस्थान है।

अफगानिस्तान, पाकिस्तान और चीन के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक 15 दिसंबर को काबुल में आयोजित की गई थी, जिसमें तीनों पक्ष क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए त्रिपक्षीय प्रयासों को तेज करने पर सहमत हुए थे।


मीडिया रिपोर्ट और तालिबान सूत्रों के मुताबिक, एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने भी सोमवार को यूएई में तालिबान प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)