अफगानिस्तान : संसदीय चुनाव में 30 लाख से अधिक ने किए मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान में बीते शनिवार को आतंकी धमकियों के बीच संसदीय चुनाव के लिए हुए मतदान में 30 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग (आईईसी) ने रविवार को कहा कि सबसे ज्यादा मतदान काबुल, हेरात, दायकुंडी और नांगरहार प्रांतों में हुआ, जबकि सबसे कम मतदान उरुजगन प्रांत में हुआ।

सुरक्षा कारणों से कंधार और गजनी प्रांतों में मतदान टाल दिया गया था।


बयान में कहा गया है कि शनिवार को मतदान करने से वंचित रहे लोगों को अवसर देने के प्रयास के तहत आईईसी उन्हें रविवार को मतदान की अनुमति देगा।

अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 32 में चुनाव कराए गए। अफगानिस्तान संसद के 249 सदस्यीय निचले सदन के लिए 2,500 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। चुने गए उम्मीदवारों का कार्यकाल पांच साल होगा।

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को हुए मतदान में 11 सुरक्षा बल के सदस्यों सहित 27 लोग मारे गए और 100 अन्य घायल हो गए।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)