अफगानिस्तान : तालिबान हमले में जिला पुलिस प्रमुख की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

कलात (अफगानिस्तान), 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के दक्षिणी जाबुल प्रांत में रात को तालिबान आतंकियों के साथ हुए संघर्षो में कम से कम आठ पुलिसकर्मी मारे गए, जिसमें एक जिला पुलिस प्रमुख भी शामिल है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि एक घटना में शनिवार देर रात जिला सरकारी कार्यालयों और आसपास की जांच चौकियों पर तालिबान के एक हमले के बाद हुए संघर्षो के दौरान मिजान जिले के पुलिस प्रमुख, असद खान मारे गए।


पड़ोस के शहर-ए-सफा इलाके में पुलिस सुरक्षा चौकियों पर किए गए तालिबान के एक हमले में सात पुलिस अधिकारी मारे गए।

सूत्रों ने कहा कि संघर्षो के दौरान कई आतंकी भी मारे गए और घायल हुए।

तालिबान के एक कथित प्रवक्त जबीउल्ला मुजाहिद ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है कि लड़ाई में तालिबान के तीन लड़ाके घायल हुए हैं।


अफगानिस्तान में 20 अक्टूबर को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले हिंसा बढ़ गई है, और सुरक्षाकर्मियों को आतंकी हमलों से निपटने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)