सरकारी कार्यालयों में विस्फोट के बाद दहला काबुल, 10 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  
सरकारी कार्यालयों में विस्फोट के बाद दहला काबुल, 10 मरे

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी में स्थित सरकारी कार्यालय परिसर के पास गुरुवार को एक बम विस्फोट ने काबुल को हिला कर रख दिया। एफे न्यूज के अनुसार, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी के मुख्यालय के पास यह हमला हुआ।  कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस हमले में कम-से-कम 10 लोग मारे गए हैं। वहीं 40 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एक बयान में कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि पुलिस जिला 9 के शशदारक इलाके में सुबह 10.10 बजे विस्फोट हुआ। हम इसके विवरण पर काम कर रहे हैं।”


माना जा रहा है कि यह विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिका और तालिबान के बीच अफगानिस्तान में शांति के लिए होने जा रहे समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

(इनपुट आईएएनएस से भी)


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)