सबसे कम उम्र में टेस्ट टीम के कप्तान बने राशिद खान, तोड़ा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
सबसे कम उम्र में टेस्ट टीम के कप्तान बने राशिद खान, तोड़ा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

चटगांव (बांग्लादेश)। बांग्लादेश के खिलाफ यहां टेस्ट मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) की कप्तानी कर रहे स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। गुरुवार को 20 साल और 350 दिन के हुए राशिद ने तातेंदा ताइबू के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। ताइबू ने 2004 में 20 साल और 358 दिनों की उम्र में हरारे में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे का नेतृत्व किया था।

इस सूची में तीसरे स्थान पर मंसूर अली खान पटौदी हैं, जो 21 साल और 77 दिन के थे जब उन्होंने 1962 में ब्रिजटाउन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की कप्तानी की थी।


अफगानिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है क्योंकि केवल शीर्ष नौ पूर्ण सदस्य देश ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में दो वर्षो तक 27 द्विपक्षीय सीरीज में कुल 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

एक टेस्ट मैच के बाद, दोनों टीमें एक टी-20 ट्राई सीरीज में भाग लेंगी जिसमें जिम्बाब्वे भी शामिल है।


विश्व कप 2019: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, लुटा दिए 110 रन

मेरे पास 5 अलग तरह की लेग स्पिन है : राशिद खान

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)