18 दिन, 109 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार मुजफ्फरपुर गए नीतीश कुमार, लगे वापस जाओ के नारे

  • Follow Newsd Hindi On  
18 दिन, 109 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार मुजफ्फरपुर गए नीतीश कुमार, लगे वापस जाओ के नारे

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अबतक 109 मासूमों की जान चली गई है। जानलेवा बीमारी से सैंकड़ों बच्चों की मौत के 18 दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीड़ितों का हाल जानने मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री वहां श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (SKMCH) गए और मरीजों के परिवार से मुलाकात की। वहीं अस्पताल के बाहर मुख्यमंत्री का जमकर विरोध भी हुआ। बच्चों की मौत से नाराज परिजन नीतीश मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारे लगा रहे थे। गौरतलब है कि CM के मुजफ्फरपुर नहीं जाने की काफी आलोचना हो रही थी।

डॉक्टरों से कहा- वायरस का पता लगाइए

मस्तिष्क ज्वर यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) से पीड़ित बच्चों का हाल जानने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) में उन्होंने ICU में बच्चों को देखा और उनके परिजनों से बात की और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मस्तिष्क ज्वर के लिए कोई वायरस जिम्मेदार है, इसका पता लगाना होगा।


बिहार : मौत का आंकड़ा 100 के पार, बच्चों का हाल लेने नीतीश कुमार अब तक नहीं पहुंचे मुजफ्फरपुर

विपक्ष के निशाने पर थे CM

इससे पहले रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। बीते 18 दिनों में एईस से 109 बच्चों की मौत हो चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री के न पहुंचने को लेकर लगातार विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे थे।

सोमवार को CM ने बुलाई थी उच्चस्तरीय बैठक

बिहार में महामारी की तरह फैल रहे चमकी बुखार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक की थी। जिसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया, सरकार ने फैसला किया है कि उनकी टीम हर उस घर में जाएगी जिस घर में इस बीमारी से बच्चों की मौत हुई है, टीम बीमारी के बैक ग्राउंड को जानने की कोशिश करेगी, क्योंकि सरकार अब तक यह पता नहीं कर पाई है कि आखिर इस बीमारी की वजह क्या है। कई विशेषज्ञ इसकी वजह लीची वायरस बता रहे हैं, लेकिन कई ऐसे पीड़ित भी हैं, जिन्होंने लीची नहीं खाई।



चमकी बुखार पर चल रही थी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पूछ रहे थे भारत-पाक मैच का स्कोर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)