19 बार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने वायरस को दी मात, डॉक्टरों ने की हिम्मत की तारीफ

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Russia: रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस ने अबतक 29 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। जबकि 934 लोगों की मौत (Death) हो गई है। कोरोना के चलते पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। हालांकि कुछ राज्यों ने इसमें कुछ ढ़ील दी है। कोरोना वायरस दिनों-दिनों लोगों में बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। हालांकि इससे काफी संख्या में लोग ठीक भी हुए हैं।

कोरोना को लेकर केरल के कोच्चि से एक दिलचस्प और खुशखबरी आई है। दरअसल यहां पर एक युवक 22 बार कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकलने के बाद अब उसकी रिपोर्ट निवेटिव आई है। कोरोना के इलाज के लिए 22 वर्षीय युवक को अस्पताल (Hospital) में 41 दिन रहना पड़ा। पिछले महीने यह व्यक्ति लंदन से लौटा था जिसके बाद वह टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि अब वह स्वस्थ है और इलाज (Treatment) के बाद कल उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी।


अस्पताल प्रशासन कहा कि पिछले दो टेस्ट में निगेटिव (Negative) होने से पहले युवक के नमूने 19 बार पॉजिटिव आए थे। वह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में भर्ती होने के 36वें दिन नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुआ।

मलप्पुरम (Malappuram) इलाके के मूल निवासी युवक शारजाह के रास्ते लंदन से यहां आने पर कोविड-19 के लक्षणों से ग्रस्त पाया गया था और इस व्यक्ति को 18 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ थॉमस मैथ्यू ने लंबे उपचार के दौरान युवक द्वारा प्रदर्शित हिम्मत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि युवक को बेहतर उपचार के अलावा पूरा मानसिक (Mental) समर्थन भी दिया गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अबतक कोरोना के 481 मामले आए हैं जिसमें से 355 लोग ठीक हुए हैं। जबकि 4 लोगों को इस वायरस के चलते अपनी जान गवांनी पड़ी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)