बिहार में बीजेपी MLC के बाद ग्रामीण कार्यमंत्री के पीए की कोविड-19 से मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
40 thousand deaths due to corona in India number of infected crosses 2 million

बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फैलता जा रहा है। इस जानलेवा बीमारी से जहां बीजेपी के एमएलसी की मौत हो गई वहीं सारण के सिविल सर्जन, जीएसटी कमिश्नर, डाॅक्टर समेत 43 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। पटना के कोरोना स्पेशल अस्पताल में इस बीमारी के कारण ग्रामीण कार्य मंत्री के पीए समेत चार काेराेना संक्रमिताें की माैत हो गई।

पटना के एम्स में तीन सिविल सर्जन समेत 30 डाॅक्टराें का इलाज चल रहा है। एम्स में सारण के सिविल सर्जन, जीएसटी कमिश्नर, बिहटा की एक डाॅक्टर समेत 43 काेराेना (Corona) नए संक्रमित लोग भर्ती किए गए हैं। इनमें से कई वेंटिलेटर पर हैं। वहीं तकरीबन 12 डाॅक्टर एम्स से ठीक हाेकर घर भी चले गए जबकि तीन काेराेना संक्रमित डाॅक्टराें ने एम्स में ही दम तोड़ दिया।


एम्स में इलाज करा रहे 18 संक्रमिताें ने काेराेना काे मात दी है। एम्स में मंगलवार काे ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा की माैत हाे गई। अजीत पहले किसी मंत्री के पीए हैं जिनकी माैत काेराेना से हुई है। एक जानकारी के मुताबिक वो शूगर-बीपी के पेशेंट थे और उन्हें 17 जुलाई काे वो एम्स में भर्ती कराया गया था।

अजीत के अलावा एग्जीबिशन राेड के 58 साल के पवन चाैधरी, राजा बाजार के 47 साल के रंजन कुमार, आरा के मिल्की के 71 साल के बच्चाजी सिंह की माैत हाे गई। नाेडल अफसर डाॅ. संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल एम्स में 347 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि मंगलवार काे चार की माैत हाे गई वहीं 18 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।

एम्स में मंगलवार की रात बीजेपी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की काेराेना से माैत हाे गई। सुनील बिहार के पहले ऐसे नेता और एमएलसी हैं जिनकी माैत काेराेना संक्रमण से हुई। वो दरभांगा के रजवा गांव के रहने वाले थे। सुनील 13 जुलाई काे एम्स में भर्ती किए गए थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हाे रही थी, इसलिए उनका इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)