कोरोना के बाद अब भारत में एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस शहर में मिला पहला केस

  • Follow Newsd Hindi On  
After Corona now another dangerous disease has knocked in India

एक ओर जहां इस वक़्त जहां पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है। वहीं इस बीच एक नई बीमारी ने भारत में दस्तक दे दी है। इस नई बीमारी को मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (Multisystem Inflammatory Syndrome) कहा जा रहा है। MIS-C के केस यूरोप और अमेरिका से आ रहे थे। लेकिन अब इस बीमारी का पहला मामला गुजरात के सूरत से आया है।

एक खबर के मुताबिक 10 साल के बच्चे में इस बीमारी के लक्षण देखे गए। परिवारवालों ने बताया कि उनके बच्चे को पहले उल्टी, खांसी और फिर दस्त की समस्या हुई। जिसके तुरंत बाद उन्होंने बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद में बच्चे की आंखे और होंठ पर लाली पड़ने लगी।


न्यूज 18 की खबर के अनुसार डॉक्टर आशीष गोटी को बच्चे के शरीर में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम के लक्षण दिखे। बाद में डॉक्टरों ने ये भी कहा कि बच्चे की हार्ट में बल्ड भी सिर्फ 30% ही पंप हो रहा था। इसके अलावा नसों में भी सूजन आ गई थी। हालांकि राहत की बात ये रही कि 7 दिनों के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जानें क्या है MIS-C?

अभी तक मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम के बारे में दुनियाभर के डॉक्टरों को कुछ ज्यादा पता नहीं है। इसको लेकर फिलहाल रिसर्च की जा रही हैं। इस साल मई के महीने में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस बीमारी के प्रति लोगों को आगाह किया था।


इस बीमारी के कुछ लक्षण

0-19 साल के बच्चे में 3 से ज्यादा दिन बुखार

शरीर पर दाने , प्युलुलेंट (मवाद के साथ) मुंह, हाथ और पैर में सूजन

ब्लड प्रेशर का कम होना

डायरिया, पेट में दर्द, पेट के नीचले हिस्से में दर्द

इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) के हर रोज औसतन 40 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। अब तक इस खतरनाक वायरस ने भारत में तकरीबन 12 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं लगभग 29,000 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में एक नई बीमारी ने डॉक्टर्स की परेशानियों में और इजाफा कर दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)