पीएम मोदी के बाद अब राहुल गांधी पर भी बन रही फिल्म

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019: जीते तो एक जीएसटी और आय गारंटी लाएंगे राहुल गांधी

मुंबई| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीवन पर केंद्रित ‘माई नेम इज रागा’ नाम की एक फिल्म बनाई जा रही है। निर्देशक रुपेश पाल ने एक बयान में कहा, “फिल्म का मकसद न तो राहुल का महिमामंडन करना है और न ही उनका रहस्य हटाना है। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिसपर हास्यास्पद हमला किए गए और उसने किस तरह से शानदार वापसी की।”

उन्होंने कहा, “जिसने भी निडरता से हार और विफलता का सामना किया है, वे खुद को इस कहानी से जोड़ सकता है। इस लिहाज से मैं इसे बायोपिक नहीं कहना चाहता। यह किसी भी व्यक्ति की एक कहानी है, जिसे विपत्तिपूर्ण जीवन पर जीत दर्ज करने के बाद रोकना नामुमिकन हो जाता है।”


फिल्म चुनावों के बीच अप्रैल में रिलीज हो सकती है।


15 फरवरी को कांग्रेस का ‘हाथ’ थामेंगे कीर्ति आजाद, दरभंगा से पेश करेंगे दावेदारी

झारखंड में महागठबंधन: कांग्रेस और जेएमएम के साथ ये पार्टियां शामिल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)